14 मार्च 2025

dhartimes.in

खबर खास

शहर के प्रत्‍येक दो से तीन वार्डों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया!

वार्डों में कार्यालय का शुभारंभ

धार विधानसभा चुनाव के लिए माचिस के चुनाव चिह्न पर राष्‍ट्रवादी सोच लिए स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी राजीव यादव के चुनावी कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया। शहर के प्रत्‍येक दो से तीन वार्डों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया है। इन शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं के बैठने और राष्‍ट्रवादी सोच को बूथ स्‍तर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता नींव रखकर काम कर करेंगे। शहर में ऐसे शक्ति केंद्र बनाए गए है। धार और पीथमपुर में शक्ति केंद्रों का शुभारंभ मंगलवार को किया गया है। धार के वार्ड क्रमांक 1, 2 व 3 के लिए नौगांव, वार्ड 4, 5 व 6 के लिए चाणक्‍यपुरी, वार्ड 7 व 8 के लिए दीनदयालपुरम कॉलोनी, वार्ड 9 व 10 के लिए त्रिमूर्ति नगर कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 11, 12, 13 व 26 के लिए अर्जुन कॉलोनी व 17, 18 व 19 के लिए पीपली बाजार, वार्ड 20, 21, 22 व 23 के लिए लाड़गली में शक्ति केंद्र बनाया गया है। जबकि वार्ड 24, 25 व 28 के लिए पौचौपाटी, 27, 29 व 30 के लिए छत्रीपाल में शक्ति केंद्र रहेगा।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर वरिष्‍ठ नेता अनंत अग्रवाल, कन्‍हैयालाल यादव, हेमंत दौराया, श्‍याम मालवा, सन्‍नी रिन, स्‍वयंप्रकाश जोशी, दीपक पंवार, आशीष गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, पार्षद विपुल चौपड़ा, छगन परमार, चंदू वसुनिया,मयंक महाले , राजेश मुवेल, संजय मकवाना,भोला यादव आदि मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.