14 मार्च 2025

dhartimes.in

खबर खास

भाजपा में बगावत ,नगरपालिका अध्यक्ष सहित 11 पार्षदो ने दिया निर्दलीय को समर्थन!

1 min read

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गृहमंत्री अमित शाह ने आज भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीना वर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित किया वहीं दूसरी ओर भाजपा को बड़ा झटका लगा जब निर्दलीय प्रत्याशी राजीव यादव को 11 पार्षदों ने दिया समर्थन। नपाध्‍यक्ष-उपाध्‍यक्ष ने भी संभाला मैदान।

स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी राजीव यादव ने तिरला ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क

धार। धार विधानसभा से राष्‍ट्रवादी प्रत्‍याशी राजीव यादव का जनसंपर्क जारी है। शनिवार को उन्‍होंने तिरला मंडल के विभिन्‍न गांवों में जाकर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्‍त कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

ग्रामीणों ने भी पुष्‍पमाला पहनाकर यादव का स्‍वागत किया। आपका बेटा आपके द्वार नारे के साथ राजीव यादव ने माचिस के चुनाव चिह्न पर मतदान कर विजय बनाने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता व मतदाता मौजूद थे। हर तरफ से राष्‍ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़ रहे स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी राजीव यादव को जनता का भी भारी समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में प्रत्‍याशी यादव को जनप्रतिनिधियों का भी साथ मिला है। धार नगर पालिका अध्‍यक्ष नेहा महेश बोड़ाने ने अपने 11 पार्षदों के साथ राजीव यादव का समर्थन किया है। इसमें नपा उपाध्‍यक्ष म्‍यंक म्‍हाले भी शामिल है। नपा उपाध्‍यक्ष म्‍हाले ने कहा कि राजीव जी यादव का जीवन राष्‍ट्र धर्म और संगठन को समर्पित रहा है। 17 नवंबर के दिन सभी धार नगर की जनता अपने-अपने क्षेत्रों से माचिस के चुनाव चिह्न पर राजीव यादव को सहयोग करें। विजयश्री दिलवाने की अपील की है। धार नगर पालिका से 11 पार्षदों ने अपना समर्थन स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी यादव को दिया है। इनमें अध्‍यक्ष नेहा महेश बोड़ाने, उपाध्‍यक्ष मयंक म्‍हाले, पार्षद रवि मेहता, विपुल चौपड़ा, लक्ष्‍मण पटेल, छगन परमार, पूजा जितेंद्र अग्रवाल, अनिता डॉ. रमाकांत मुकुट, सुमिता संजय मकवाना, अनिता विशाल सिसौदिया, अनिता चंदू वसुनिया शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.