14 मार्च 2025

dhartimes.in

खबर खास

मां वाग्‍देवी की पुर्नस्‍थापना का संकल्‍प!स्वतंत्र प्रत्याशी का घोषणा पत्र जारी।

1 min read

मां वाग्‍देवी की पुर्नस्‍थापना का संकल्‍प, शहर-गांव के हर घर में नर्मदा जल व पीथमपुर में स्‍थानीय को रोजगार दिलाना प्राथमिकता

  • स्वतन्त् प्रत्याशी राजीव यादव ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, विधानसभा के लिए बताए अपने संकल्‍प
  • सबसे खास कार्यकर्ताओं के सम्‍मान का संकल्‍प, अपमान का नहीं…..लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार भी

धार। धार विधानसभा से राष्‍ट्रवादी स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी राजीव यादव ने दीपावली के पावन पर्व पर विधानसभा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। दीपावली के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में इस घोषणा पत्र को 12.39 बजे जारी किया गया। इस घोषणा पत्र को स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी राजीव यादव ने संकल्‍प पत्र का नाम दिया है। इसमें जो भी चुनावी वादे शामिल किए गए है, वे एक संकल्‍प के तौर पर यादव ने शामिल किए है। स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी यादव ने कहा कि धार विधानसभा से जीत दर्ज होते ही यह घोषणा पत्र ही मेरे कामों का संकल्‍प है, इन्‍हीं कामों को प्राथमिकता में रख संकल्‍प के साथ इस दिशा में काम करूंगा।

राष्‍ट्रवादी प्रत्‍याशी यादव के इस संकल्‍प पत्र में धार-पीथमपुर के अलावा तिरला, आहू, घाटाबिल्‍लौद व दिग्‍ठान जैसे बड़े गांवों को भी शामिल किया है। इन गांवों में स्‍वास्‍थ्‍य सहित मूलभूत सुविधाओं काेे पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा। महंगे टोल टैक्‍स से मुक्ति, छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्‍य प्रतिमा व किले की प्रतिकृति का निर्माण, शहीद गैलरी व भारत माता मंदिर का निर्माण, भोज चिकित्‍सालय को अत्‍याधुनिक बनाना, नशे के कारोबार व जुएं-सट्टे पर पाबंदी लगाई जाएगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए उचित खेल मैदान का प्रबंध करना, अखाड़ा परंपरा को पुर्नजीवित करना, महिला स्‍वालंबन के लिए महिला डेस्‍क की स्‍थापना वार्ड व पंचायत स्‍तर पर करना, विधानसभा के प्रमुख मार्गों के प्रवेश द्वारों को महापुरुषों के नाम पर करने का भी संकल्‍प लिया गया। इसके अलावा सर्वसुविधायुक्‍त पशुचिकित्‍सालय, पशु हाट के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर, ऑटो स्‍टैंड की स्‍थापना, तालाब सौंदर्यीकरण, पिकनिक स्‍पॉट, तालाब गहरीकरण व नदियों को पुर्नजीवित करने की योजना को भी संकल्‍प पत्र में प्राथमिकता में रखा गया है। सिंचाई के लिए तालाब निर्माण, लोकल व नगर सेवा के लिए परिवहन की सुविधा का संकल्‍प स्‍वतंत्र प्रत्‍याशी यादव ने लिया।

धार के लिए ये संकल्‍प

भोजशाला में मां वाग्‍देवी की प्रतिमा स्‍थापना।

भागवान धारनाथ लोक निर्माण का प्रयास।

धार-पीथमपुर में 56 दुकान इंदौर की तर्ज पर फूड जोन निर्माण।

मुरादपुरा व शहर में चल रहे अवैध बुचड़खानों को बाहर करना।

गुरुकुल की तर्ज पर वैदिक-कर्मकांड महाविद्यालय निर्माण।

पर्यावरण संरक्षण व सघन वन निर्माण, पितृ पर्वत इंदौर जैसी संकल्‍पना को साकार करना।

बच्‍चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्‍कार केंद्र का निर्माण।

धार के घोड़ा चौपाटी से नौगांव ब्रीज व मांडू नाके से देवीजी रोड तक स्‍ट्रीटलाइटयुक्‍त सड़क।

महात्‍मा ज्‍योति बा फूले व अन्‍य महापुरुषों की प्रतिमा स्‍थापना।

शहीद गैलरी व भारत माता मंदिर का निर्माण।

राजवाड़ा डिस्‍पेंसरी को पुर्नस्‍थापित कर जनसुविधा केंद्र खोलना।

धार किले का संरक्षण व सौंदर्यीकरण।

श्री कालभैरव मंदिर जीर्णोद्धार व नटनागरा तालाब पर पिकनिक स्‍पॉट निर्माण।

नौगांव व ब्रह्माकुंडी मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण।

पीथमपुर के लिए ये संकल्‍प

औद्योगिक नगरी पीथमपुर में धार विधानसभा के बेरोजगार युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता का संकल्‍प।

पीथमपुर में संचालित अवैध मदरसों व राष्‍ट्रविरोधी संगठनों पर नियंत्रण।

औद्योगिक क्षेत्र का वास्‍तविक बसाहट और मूलभूत सुविधाएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.