करोड़ों का चिटफंड घोटाला मामला दर्ज!
1 min read
करोड़ों रुपए पैसा तिगुना करने के लालच देने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच आरंभ!
धार – थाना कोतवाली धार पर फ़रियादी अखिलेश पिता रामेश्वर चौधरी निवासी नरेंद्र सिनेमा कैंपस धार के आवेदन पत्र से निम्नलिखित आरोपियों- रितेश पिता दिलीप कुमार पाँचाल निवासी पनवेल मुंबई नवी मुंबई महाराष्ट्र ,भावना पति रितेश पाँचाल निवासी सदर ,हर्षिक पिता दिलीप कुमार पाँचाल निवासी सदर ,विशाल साह निवासी सदर ,शुभम तिवारी निवासी सदर ,पंकज सोलंकी पिता सत्यनारायण सोलंकी निवासी 21 मारुतिपूरा धार व इनके अन्य सहयोगी आदि ने फ़रियादी व धार के अन्य लोगो के साथ एसएम ट्रेड कंपनी के नाम से पैसा तिगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोकाधडी की गई जिससे इन सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420,406,409,34 भादवि, मध्यप्रदेश निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6(1) के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया