निर्दलीय प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क जारी!
1 min read
“आपका बेटा आपके द्वार” राष्ट्रवादी प्रत्याशी राजीव यादव ने लिया मतदाताओं का आशीर्वाद
जनसंपर्क के दौरान पीथमपुर सहित आसपास के गांवों में किया दौरा
धार। धार विधानसभा से राष्ट्रवादी प्रत्याशी राजीव यादव का चुनावी जनसंपर्क जोरों-शोरों से जारी है।

गुरुवार को उन्होंने पीथमपुर के विभिन्न क्षेत्रों व कॉलोनियों में जाकर जनसमर्थन मांगा। साथ ही चुनाव चिह्न माचिस केे पक्ष में मतदान करने की अपील की। पीथमपुर के बरदरी, अकोलिया, डाकबंगला, प्रीति नगर, वैष्णव कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, देवक्षी, तारपुरा, गवला, सिलोटिया, पटेल मोहल्ला, वांडी खाली, लोधी मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, चौकसे मोहल्ला, संजय जलाशय रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व लोग स्वतंत्र प्रत्याशी राजीव यादव के साथ नजर आए। जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान स्वतंत्र प्रत्याशी यादव ने एशिया के सबसे बड़ेे इंडस्ट्री एरिया की बढ़ती आवश्यकताओं और लोगों की जरूरत पर बात की। साथ ही उन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, अशोक पटेल, विजय रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, विजय रघुवंशी, अमृत दरबार, हेमंत पटेल, अर्जुन पंवार सहित कई पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे।